तालिबानियों पर किए कई पोस्ट ..हैक हो गया कंगना का इंस्टाग्राम अकाउंट, अब एक्ट्रेस ने किया ये दावा
तालिबानियों पर किए कई पोस्ट ..हैक हो गया कंगना का इंस्टाग्राम अकाउंट, अब एक्ट्रेस ने किया ये दावा Many posts on Talibanis ..Kangana's Instagram account got hacked, now the actress claimed this
Kangana’s Instagram account hacked मुंबई। तालिबानियों पर पोस्ट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि बीती रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।
पढ़ें- मंदिर के अंदर छात्रा की गर्दन कटी लाश फंदे पर लटकी मिली, दहशत में लोग
Kangana’s Instagram account hacked कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “बीती रात मुझे इंस्टाग्राम अलर्ट आया कि किसी ने चाइना से मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की है। अलर्ट अचानक चला गया और आज सुबह तालिबान के बारे में मेरी सभी स्टोरीज गायब थीं। मेरा अकाउंट बंद हो गया था।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,401 नए मामले, 530 की मौत
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली।
पढ़ें- ‘अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’ तालिबान से डरने की जरुरत नहीं- मुनव्वर राणा
जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम के लोगों को कॉल किया और तब जाकर वे इसे चला पाईं। एक्ट्रेस के मुताबिक, तालिबानियों पर पोस्ट करने के बाद उनका अकाउंट हैक हो गया था।
View this post on Instagram

Facebook



