mary kom affair/ image source: homelander_yyy x handle
नई दिल्ली: भारत की दिग्गज मुक्केबाज और ओलंपिक मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम इन दिनों खेल के मैदान से बाहर Mary Kom Affair विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। यह लड़ाई किसी इंटरनेशनल रिंग में नहीं, बल्कि उनके निजी जीवन की चारदीवारी के भीतर चल रही है। मैरीकॉम के पति के. ओनलर कोम ने अपनी पत्नी पर एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर के गंभीर आरोप लगाए हैं। ओनलर का दावा है कि उनके पास Mary Kom Affair से जुड़े निजी चैट्स और अन्य सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं।
दुनिया भर में ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ के नाम से मशहूर मैरीकॉम के करियर को मजबूत बनाने में ओनलर कोम की भूमिका को हमेशा अहम माना गया है। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के रिश्ते में आई दरार अब सार्वजनिक विवाद का रूप ले चुकी है। मैरीकॉम द्वारा पति पर धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद ओनलर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए Mary Kom Affair पलटवार किया है, जिससे खेल जगत में हलचल मच गई है।
Watch: “I will talk about what she told Lok Adalat. Firstly, in 2013, she was having an affair with a junior boxer. Our families had a fight, and after that, we compromised. And since 2017, she’s been having a relationship (with someone) working at the Mary Kom Boxing Academy. I… pic.twitter.com/dW4v99Lzqk
— IANS (@ians_india) January 13, 2026
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ओनलर कोम ने दावा किया कि साल 2013 में एक जूनियर बॉक्सर के साथ Mary Kom Affair , जिसकी वजह से दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। हालांकि उस समय आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया। ओनलर ने आगे आरोप लगाया कि 2017 से मैरीकॉम का रिश्ता उनकी बॉक्सिंग एकेडमी में काम करने वाले एक व्यक्ति से रहा है। ओनलर का कहना है कि उनके पास व्हाट्सएप मैसेज और संबंधित व्यक्ति के नाम सहित सबूत मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक चुप रहना ही बेहतर समझा।
वहीं मैरीकॉम ने हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह पिछले दो साल से अपने पति से अलग रह रही हैं और 2023 में दोनों का तलाक हो चुका है। मैरीकॉम ने आरोप लगाया कि जब तक वह सक्रिय रूप से खेल रही थीं और आर्थिक मामलों में उनकी भूमिका सीमित थी, तब तक सब ठीक था। लेकिन 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले चोट लगने के बाद उन्हें अपने जीवन की सच्चाई समझ में आई।
मैरीकॉम का कहना है कि उस दौर में उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद मुश्किल समय से गुजरना पड़ा और उन्हें एहसास हुआ कि जिस इंसान पर उन्होंने सबसे ज्यादा भरोसा किया, वही भरोसे के काबिल नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई और उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन भी चली गई।
मैरीकॉम के आरोपों को ओनलर कोम ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की होती, तो उनकी मौजूदा आर्थिक स्थिति कुछ और होती। ओनलर ने कहा कि वह दिल्ली में किराए के घर में रह रहे हैं और उनका बैंक अकाउंट जांचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैरीकॉम एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी हर बात पर लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं।
मैरीकॉम और ओनलर कोम की शादी साल 2005 में हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। 18 साल तक साथ रहने के बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब दोनों के आरोप-प्रत्यारोप ने इस निजी विवाद को सार्वजनिक बहस का विषय बना दिया है।