हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में भड़की भीषण आग, 50 से अधिक बाइक और टायर जलकर खाक
Fire in Hero MotoCorp showroom : हादसे में शोरूम में मौजूद 50 से अधिक बाइक और बड़ी संख्या में MRF के टायर जलकर खाक हो गए
मंडला। Fire in Hero MotoCorp showroom : जिले के हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम शुभा मोटर्स में भीषण आग लगी है। हादसे में शोरूम में मौजूद 50 से अधिक बाइक और बड़ी संख्या में MRF के टायर जलकर खाक हो गए। दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2022: तुला राशि में शुक्र का गोचर, इन 2 राशि वाले जातकों पर होगा नकारात्मक असर
Fire in Hero MotoCorp showroom : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जबलपुर मार्ग में कटरा के पास है स्थित शो रूम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है।
यह भी पढ़ें: चर्च में गोलीबारी, मां-बेटी की मौत, अब तक 40 लोग गंवा चुके हैं जान

Facebook



