Parliament Winter session Adjourned: संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.. जानें किन मुद्दों को लेकर मचा सबसे ज्यादा हंगामा

लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में घुसकर विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं और नारे लगाए। राज्यसभा में शाम को विधेयक पर बहस शुरू हुई और आधी रात के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शनों के बीच ध्वनि मत से इसे पारित कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 12:25 PM IST

Parliament Winter session Adjourned || Image- IBC24 NEWS Archive

HIGHLIGHTS
  • लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • वीबी-जी आरएएमजी विधेयक पर भारी हंगामा
  • विपक्ष का संसद परिसर में 12 घंटे धरना

Parliament Winter session Adjourned: नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन 19 दिसंबर को शुरू हुआ लेकिन सत्र के फिर शुरू होने के कुछ ही समय बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। राज्यसभा ने भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले सदन में दस्तावेज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी रखी गई।

जानें किन मुद्दों पर हुआ पक्ष-विपक्ष में टकराव

Parliament Winter session Adjourned: इसके साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया। यह पूरा सेशन वाद-विवाद और विरोध प्रदर्शनों से भरा रहा। विपक्षी नेताओं ने गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) की रात संसद परिसर में 12 घंटे का धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एमजीएनआरईजीए ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम को प्रतिस्थापित करने वाले वीबी-जी आरएएमजी विधेयक के पारित होने का विरोध किया और कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे।

विपक्ष के विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों ने 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) के स्थान पर विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी आरएएम जी) विधेयक पारित कर दिया।

आधी रात के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन

Parliament Winter session Adjourned: लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में घुसकर विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं और नारे लगाए। राज्यसभा में शाम को विधेयक पर बहस शुरू हुई और आधी रात के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शनों के बीच ध्वनि मत से इसे पारित कर दिया गया।

संसद ने गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को परमाणु ऊर्जा विधेयक भी पारित कर दिया, राज्यसभा ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य कड़ाई से नियंत्रित नागरिक परमाणु क्षेत्र को निजी भागीदारी के लिए खोलना है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. संसद का शीतकालीन सत्र कब समाप्त हुआ?

उत्तर: संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर 2025 को लोकसभा-राज्यसभा स्थगित होने के साथ समाप्त हुआ।

Q2. विपक्ष ने किस विधेयक का विरोध किया?

उत्तर: विपक्ष ने एमजीएनआरईजीए के स्थान पर लाए गए वीबी-जी आरएएमजी विधेयक का विरोध किया।

Q3. शीतकालीन सत्र में कौन सा अहम बिल पारित हुआ?

उत्तर: शीतकालीन सत्र में परमाणु ऊर्जा विधेयक और वीबी-जी आरएएमजी विधेयक पारित किए गए।