आम लड़के से शादी कर रही राजकुमारी, प्यार के लिए छोड़ दिया राजघराना

Princess marrying a common boy, left the royal family for love

आम लड़के से शादी कर रही राजकुमारी, प्यार के लिए छोड़ दिया राजघराना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 4, 2021 4:18 pm IST

जापान।  प्यार के लिए राजकुमारी माको राजवंश से बाहर एक आम नागरिक से शादी से कर रही हैं। अपने बॉयफ्रेंड के लिए माको 7 बार अपनी शादी तोड़ चुकी है. उन्हें शाही परिवार की ओर से करीब 9.10 करोड़ रुपये (13.70 करोड़ येन) का हर्जाना मिलना था. माको ने हर्जाना लेने से इनकार कर दिया है।

पढ़ें- 50 हजार पाने का मोदी सरकार दे रही मौका, 17 सितंबर है लास्ट डेट, बस करना होगा ये काम?

माको ने कहा कि हमारे लिए दिलों के सम्मान और जिंदगी जीने के लिए शादी एक आवश्यक विकल्प है. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते हैं और बुरे समय में एक दूसरे को सहारा दे सकते हैं.’

 ⁠

पढ़ें- पति से अलगाव फिर बच्चे को जन्म देने के बाद नुसरत जहां ने कर दिया अब इसके साथ रिलेशनशिप कन्फर्म? इंस्टा में इशारा

राजकुमारी माको के प्रेमी कोमुरो अमेरिका में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. कोमुरो को लेकर बताया गया है कि वह स्कीईंग, वायलिन बजाने और कुकिंग के शौकीन हैं. समुद्र तटों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह बतौर ‘प्रिंस ऑफ द सी’ काम करते हैं।

पढ़ें- नए स्ट्रेन का खौफ.. इन 7 देशों से भारत आने वालों के लिए एयरपोर्ट पर ये रिपोर्ट अनिवार्य

राजकुमारी माको (29) जापान के मौजूदा राजा नारूहितो के भाई राजकुमार आकिशिनो की बेटी हैं. उन्होंने अपने प्रेमी कोमुरो से शादी करने का फैसला किया है. शादी के बाद वे अमेरिका में बसने की तैयारी में हैं. यह शादी कब होगी, यह अभी सामने नहीं आया है. हालांकि, शाही परिवार भी इस शादी के लिए मान गए हैं।

 

 


लेखक के बारे में