'Taliban-Pakistan brother-brother' .. told Pakistan second home

‘तालिबान-पाकिस्तान भाई-भाई’..पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर दी ये प्रतिक्रिया

'Taliban-Pakistan brother-brother' .. told Pakistan second home, gave this reaction on Kashmir

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 27, 2021/8:56 am IST

इस्लामाबाद। तालिबान प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने ‘पाकिस्तान को तालिबान का दूसरा घर’ बताया है।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15 प्रतिशत की वृद्धि, पेंशनरों को भी मिलेगा फायदा, 1.05 लाख रुपए तक होगा फायदा

पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट एआरवाई न्यूज़ टीवी के मुताबिक़, मुजाहिद ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान दूसरा घर है और अपने घर के ख़िलाफ़ कुछ नहीं होने देंगे।

पढ़ें- अगले 24 घंटे में सक्रीय हो सकता है मानसून, बंगाल की खाड़ी में बन रहा तगड़ा सिस्टम 

मुजाहिद ने अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट और तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के मुद्दे पर कहा, “हम अपनी ज़मीन किसी के ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं होने देंगे.”

पढ़ें- अफगानिस्तान: दो आत्मघाती हमले में अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 143 घायल

मुजाहिद बोले, “पाकिस्तान और भारत को बैठकर अपने पुराने सभी मामलों को हल कर लेना चाहिए। क्योंकि दोनों देश एक दूसरे के पड़ोसी हैं और दोनों के हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.”