Viral Lady constable news : रिवॉल्वर लेकर लेडी कॉन्स्टेबल ने बनाया था वीडियो

नौकरी भी गई, विभाग को देने होंगे 1.82 लाख.. रिवॉल्वर लेकर लेडी कॉन्स्टेबल ने बनाया था वीडियो

The job is also lost, the department will have to pay 1.82 lakhs.

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 11:43 PM IST, Published Date : December 3, 2022/11:43 pm IST

Viral Lady constable news

नई दिल्ली। रिवॉल्वर लेकर वीडियो पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में आईं आगरा में तैनात सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

पढ़ें- Swiggy-Zomato से खाना मंगाना हो सकता है महंगा, पेट्रोल-डीजल भी आ सकता है जीएसटी के दायरे में

विभाग ने प्रियंका मिश्रा को नोटिस भी थमाया है, जिसमें प्रियंका को 1.82 लाख रुपये पुलिस विभाग में जमा करने होंगे। इसमें से 1.52 लाख रुपये सरकार ने उनकी ट्रेनिंग पर खर्च किए थे।

पढ़ें- 5500 रुपए लगेगा फाइन.. अगर अप्रैल 2019 से पहले ली है बाइक-कार तो 30 सितंबर तक करा लें ये काम

प्रियंका 10 अक्टूबर 2020 में पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुईं थीं। 24 अगस्त को प्रियंका का वर्दी में रिवाल्वर वाले वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया था।

पढ़ें- 138 अंकेक्षण पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति, योग्यता- गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और वाणिज्य में स्नातक

प्रियंका ने 31 अगस्त को एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंपा था।प्रियंका का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 27,176 नए केस, लगातार करीब 3 महीनों से आंकड़े 50 हजार से कम

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुलिस नियमावाली के अनुसार उनका इस्तीफा स्वैच्छिक सेवनिवृत्ति की श्रेणी में नहीं आताऐसी स्थिति में कर्मचारी से ट्रेनिंग का खर्चा वसूला जाता है ।

 
Flowers