Jupiter Transit in Pisces: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को सबसे शुभ ग्रह माना गया है। गुरु ग्रह ज्ञान, मान-सम्मान, शिक्षा, दांमपत्य जीवन का कारक ग्रह है। बृहस्पति देव किसी एक राशि में 13 महीने तक रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 अप्रैल को देवगरु मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बृहस्पति देव जब अपनी स्वराशि या 2, 5, 9 और 12वें भाव में गोचर करते हैं तो इसका शुभ फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं कि गुरु का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा।
पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 20% इजाफा.. यहां पुरानी पेंशन भी बहाल
वृश्चिक
बृहस्पति का गोचर वृश्चिक राशि के पांचवें भाव में होगा। जिस कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बिजनेस में आर्थिक उन्नति होगी। किरयर में तरक्की मिलने का प्रबल योग बनेगा। साथ ही परिवार में खुशहाली का माहौल कायम रहेगा। दांमपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।
कुंभ
अप्रैल माह में बृहस्पति का गोचर कुंडली के दूसरे भाव में होगा। इस दौरान बिजनेस में अच्छा आर्थिक लाभ होगा। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ने का भी योग है। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। इसके अलावा पिता की संपत्ति से भी लाभ हो सकता है।
पढ़ें- आ गई मारुति सूजुकी की नई बलेनो, जानिए क्या है इसकी नई कीमत और इसके शानदार फीचर्स
मीन
मीन राशि के लिए बृहस्पति का यह राशि परिवर्तन खास साबित होगा। दरअसल गरु का गोचर 12वें भाव में होगा। जिस कारण विदेश यात्रा का योग बनेगा। साथ ही धन-वैभव में भी बढ़ोतरी होगी। नौकरी में उन्नति का योग है। बिजनेस में आमदनी बढ़ सकती है।
मेष
बृहस्पति का गोचक मेष राशि के 12वें भाव में होगा। जिसके परिणामस्वरूप, पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। बिजनेसमैन के व्यापार में भरपूर लाभ का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति की संभावना है। अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। इससे अलावा किस्मत का भी साथ मिलेगा।
पढ़ें- 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी..ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर उठाया कदम
कर्क
अप्रैल में बृहस्पति का गोचर 9वें भाव में होगा। बृहस्पति गोचर की अवधि बेहद लाभकारी साबित होगी। किसी अचल संपत्ति से धन लाभ का प्रबल योग बनेगा। बिजनेस करने वालों की आमदनी बढ़ेगी। नौकरी में पदोन्नति का अवसर प्राप्त होगा। हालांकि अनावश्यक यात्रा से आंशिक आर्थिक नुकसान हो सकता है।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel