अवॉर्ड शो में मचा बवाल.. जब फेमस सेलेब ने एक्ट्रेस के मुंह में फेंक दी ड्रिंक

There was a ruckus in the award show

अवॉर्ड शो में मचा बवाल.. जब फेमस सेलेब ने एक्ट्रेस के मुंह में फेंक दी ड्रिंक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 14, 2021 9:47 am IST

न्यूयॉर्क। हॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक MTV VMA का आयोजन रविवार को न्यूयॉर्क में किया गया था।  ऐसे में हॉलीवुड के कई म्यूजिशियन इस अवॉर्ड्स शो का हिस्सा बने।

पढ़ें- अब 6वीं से 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल भी खुलेंगे? यहां निजी स्कूलों ने की मांग

रेड कारपेट के प्री-शो के दौरान पैपराजी को एक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। सिंगर और रैपर Machine Gun Kelly उर्फ MGK और UFC फाइटर Conor McGregor के बीच रेड कारपेट पर झड़प हो गई।

 ⁠

पढ़ें- बॉलीवुड के ‘कमांडो’ ने अलग अंदाज में नंदिता को किया प्रपोज, ऐसे पहनाई अंगूठी हैरत में पड़ गए लोग.. ताजमहल बना गवाह 

खबरों के मुताबिक, अवॉर्ड शो की सिक्योरिटी को दोनों स्टार्स के बीच आकर लड़ाई को रुकवाना पड़ा।

पढ़ें- इस बैंक में आपका भी है सैलरी अकाउंट.. तो 1 करोड़ की फ्री सुविधा मिलेगी

हालांकि यह लड़ाई किस कारण से हुई थी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। Machine Gun Kelly और Conor McGregor की झड़प की कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पढ़ें- पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में नकल में शामिल 17 गिरफ्तार, WhatsApp पर भेजा था पेपर

एक वीडियो में Conor को Kelly और उनकी गर्लफ्रेंड Megan Fox पर अपनी ड्रिंक फेंकते हुए भी देखा जा सकता है।

 


लेखक के बारे में