Vijay House Bomb Threat: TVK प्रमुख विजय के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, डॉग स्क्वॉड की तलाशी में पता चला कि…

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच विजय के चेन्नै स्थित घर पर बम की धमकी मिली है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 08:25 AM IST

Vijay House Bomb Threat

HIGHLIGHTS
  • चेन्नई- एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी
  • घर पर सुरक्षा बढ़ाई और डॉग स्क्वॉड ने बम की तलाशी ली
  • घर पर अब तक विस्फोटक मिलने की खबर नहीं है

Vijay House Bomb Threat: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान एक भयावह भगदड़ मची, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दुखद हादसे की जांच चल ही रही थी कि एक और गंभीर स्थिति ने पूरे चेन्नै शहर को हड़कंप में डाल दिया। विजय के चेन्नै स्थित नीलांकरई आवास पर अज्ञात व्यक्तियों ने फोन करके बम की धमकी दी। साथ ही, चेन्नै स्थित श्रीलंकाई और ब्रिटिश दूतावासों को भी इसी प्रकार की धमकियां मिलीं।

धमकी के बाद पुलिस सक्रिय

इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए आपात बैठक बुलाई और तत्काल कार्रवाई शुरू की। बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और विशेष उपकरणों की मदद से विजय के आवास के आसपास की पूरी तलाशी ली गई। सुरक्षा के कारण इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। पुलिस ने साथ ही श्रीलंकाई और ब्रिटिश दूतावासों की भी गहन जांच कराई। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि धमकी झूठी और निराधार थी, वहां कोई बम नहीं था।

करूर हादसे में जांच में जुटी पुलिस

Vijay House Bomb Threat: करूर में हुए हादसे के बाद से ही विजय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी आलोचना हो रही थी। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल सक्रिय हो गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमकी भरे कॉल किसने और किस मकसद से किए। पुलिस ने कहा है कि यह धमकी ईमेल एक धोखा था, जिसका उद्देश्य अफरातफरी फैलाना था।

रैली में हुई त्रासदी के बाद विजय ने क्या कहा..?

करूर रैली में हुई त्रासदी के बाद अभिनेता विजय ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनका दिल टूट गया है और वह इस दर्द और पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की मदद देने का वादा किया है और घायलों के इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वह अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

करूर में क्या हुआ था ?

Vijay House Bomb Threat: बता दें कि, तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान एक भयावह भगदड़ मची, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक्टर विजय (Vijay) ने करुर हादसे में हुई त्रासदी पर दुख प्रकट किया। साथ ही, मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए का ऐलान किया।

read more: Rewa Road Accident News: तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार परिवार को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

read more: Threat to Rahul Gandhi: भाजपा प्रवक्ता ने कहा था, ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी’.. कांग्रेस की मांग, तत्काल कार्रवाई हो

तमिलनाडु के करूर में क्या घटना हुई?

अभिनेता विजय की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई।

विजय के घर पर बम की धमकी क्यों दी गई?

अज्ञात व्यक्ति ने फोन और ईमेल के जरिए धमकी दी, जो बाद में फर्जी निकली।

बम की धमकी किन जगहों पर दी गई थी?

विजय के चेन्नै स्थित घर, श्रीलंकाई दूतावास और ब्रिटिश दूतावास को।