Janjgir's Vivek reached KBC
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Janjgir’s Vivek reached KBC जांजगीर के नैला निवासी विवेक अग्रवाल ने केबीसी के हॉट सीट में बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए। एपिसोड का प्रसारण 19 और 20 सितंबर को होगा। केबीसी में शामिल होने के बाद नैला पहुंचने पर विवेक अग्रवाल का बाजे-गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान परिजन ने विवेक अग्रवाल की आरती उतारी और फूलों से स्वागत किया।
Janjgir’s Vivek reached KBC विवेक अग्रवाल की इस उपलब्धि पर परिजन, दोस्तों के साथ शहर के लोगों में उत्साह दिखा और वे एपिसोड के प्रसारण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं विवेक अग्रवाल ने बताया कि उनकी बर्तन की दुकान है और पिछले 17 बरसों से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहे थे। केबीसी में जाने का सपना पूरा हुआ, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात स्वर्णिम पल रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें