WWE लीजेंड बिग शो: महात्मा गांधी की लड़ाई का एनिमेटेड वीडियो वायरल, फूटा लोगों का गुस्सा

WWE लीजेंड बिग शो: महात्मा गांधी की लड़ाई का एनिमेटेड वीडियो वायरल, फूटा लोगों का गुस्साWWE Legend Big Show

WWE लीजेंड बिग शो: महात्मा गांधी की लड़ाई का एनिमेटेड वीडियो वायरल, फूटा लोगों का गुस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 23, 2022 10:18 pm IST

Mahatma Gandhi vs Big Show Animated Video: महात्मा गांधी और WWE फेम बिग शो के बीच बॉक्सिंग मैच का एक एनिमेटेड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। विवादास्पद वीडियो पहली बार 21 सितंबर को ट्विटर पर सामने आया था, जिसे nirmmuuuu नाम के ट्विटर यूजर द्वारा अपलोड किया गया था ।

इस वीडियो को YouTube पर 418.1K से अधिक बार देखा जा चुका है। वायरल होने के बाद कई लोगों ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के अपमानजनक चित्रण में स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाना अपमानजनक है।


लेखक के बारे में