उप्र में इस वर्ष शत-प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों को फर्नीचर से युक्‍त किया जाएगा : बेसिक शिक्षा मंत्री

उप्र में इस वर्ष शत-प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों को फर्नीचर से युक्‍त किया जाएगा : बेसिक शिक्षा मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 08:10 PM IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्‍प चलाकर 2017 में जो विद्यालयों की जर्जर तस्‍वीर थी, उसे बदला और 65 फीसदी विद्यालयों को फर्नीचर से युक्त कर दिया है।

सिंह ने दावा किया कि इस वर्ष शत प्रतिशत विद्यालयों को फर्नीचर से युक्‍त कर दिया जाएगा।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री संदीप सिंह ने समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।

समाजवादी पार्टी (सपा) के समरपाल सिंह के प्रश्‍न के जवाब में सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पहले तक यह प्रावधान बनाया गया था कि शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए और उसके अंदर लगभग 12,279 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्‍यम से शुरू किया गया था।

उन्‍होंने कहा कि ”जब से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गयी तो यह स्पष्ट किया गया कि जो शिक्षा का माध्यम होना चाहिए, वह घर की भाषा, मातृभाषा, स्‍थानीय भाषा और क्षेत्रीय भाषा होगी। इसको जब से लागू किया गया है तो उप्र के परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी को एक विषय के रूप में पढ़ाते हैं।

सिंह ने कहा कि ”ऐसा नहीं है कि बच्चे अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं पढ़ते, हर कक्षा में अंग्रेजी का विषय शामिल है।”

उन्‍होंने कहा कि ”बेसिक शिक्षा विभाग के अंदर बच्‍चों के भविष्‍य के साथ पूरी तरह निगरानी बरती जा रही है और उनको उचित और अच्‍छी शिक्षा सुविधाएं प्रदान की जा रही है।”

भाषा

आनन्‍द रवि कांत