यहां 14 हजार बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक ट्रक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही में 14 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भदोही (उप्र), चार सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और भदोही पुलिस की साझा टीम ने शनिवार को उत्तराखंड से बिहार को शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की कुल 14 हजार बोतल और एक ट्रक बरामद किया है।

read more: भगत ने पैरालंपिक में ऐतिहासिक बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीता, मनोज को कांसा

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एसटीएफ प्रयागराज की इकाई और जिले की गोपीगंज थाना पुलिस ने ककराही रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली, जिसमें से छह हज़ार लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई।

read more: केरल की मुख्यधारा की पार्टियों में तालिबान को समर्थन देने की होड़ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर गुरमीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनका एक गिरोह है जो उत्तराखंड से शराब को बिहार ले जाकर बेचते हैं और वहां शराबबंदी होने के कारण ज़्यादा दाम मिलता है। सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर पंजाब के मोहाली जिला के रहने वाले हैं।