मुजफ्फरनगरः 17 girl students molested in the name of practical exam उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छात्राओं के साथ कथित छेड़खानी के मामले में जिला पुलिस ने स्कूल मालिक और एक अन्य पदाधिकारी के खिलाफ सोमवार को विशेष पॉक्सो अदालत में मामला दर्ज किया।
Read more : पूरे प्रदेश में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से यहां लिया गया फैसला
17 girl students molested in the name of practical exam मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल के मालिक योगेश चौहान पिछले साल नवंबर में अपने स्कूल की 10वीं की 17 छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी करवाने के बहाने से दूसरे स्कूल में लेकर गया। वहां, योगेश और दूसरे स्कूल के प्रबंधन अर्जुन सिंह ने अंधेरा होने का बहाना करके छात्राओं को वहीं रूकने के लिए राजी कर लिया।
उन्होंने बाद में छात्राओं को कथित रूप से नशा मिला हुआ भोजन दिया और बाद में उनके साथ छेड़खानी की। घटना उस वक्त सामने आयी जब दो छात्राओं ने तबियत खराब होने की बात कहकर चौहान और अर्जुन से सवाल किए। इसपर आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया। चौहान और सिंह दोनों न्यायिक हिरासत में है। इसबीच, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया और त्वरित सुनवाई की मांग की।