पूरे देश में आज रात से संपूर्ण लॉकडाउन…पीएम मोदी की मीटिंग में लिया गया फैसला? जानिए यूट्यूब चैनल के दावों की हकीकत
पूरे देश आज रात से संपूर्ण लॉकडाउन...लिया गया फैसला?! Total Lockdown in Across india From Today Night Decided by PM Mod?
Lockdown Imposed in 33 Cities of China
नई दिल्ली: Total Lockdown in Across india कोरोना का संक्रमण एक बार फिर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की तीसरी लहर अन्य दो लहरों से पांच गुना तेज है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पाबंदी लगा दी है। वहीं, कुछ राज्यों में स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन इस आपदा को कुछ लोग अवसर बनाने में जुटे हुए हैं और अफवाह फैलाकर लोगों को भयतीत कर रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर भी फैलाई जा रही है।
Total Lockdown in Across india कई ऐसे यूट्यूब चैनल हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि देशभर में आज रात से टोटल लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों को फर्जी करार दिया है।
Read More: बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द मिलेगा मुआवजा, सीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
PIB Fact Check ने यूट्यूब चैनल के द्वारा किए जा रहे दावों को लेकर कहा है कि #YouTube पर कई वीडियो #COVID19 की तीसरी लहर और संभावित लॉकडाउन से संबंधित झूठे दावे कर रहे हैं। ये वीडियो भ्रामक हैं। ऐसे किसी भी वीडियो या भ्रामक स्क्रीनशॉट को शेयर न करें।
Read More: काशी विश्वनाथ मंदिर में अब नंगे पैर नहीं जाएंगे श्रद्धालु, कागज की चप्पलें बेचेगा
बता दें कि देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,79,729 मामले सामने आए और इस दौरान 146 लोगों की जान चली गई. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामला बढ़कर अब 3,57,07,727 पहुंच चुका है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना के 7,23,619 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अबतक कुल 3,45,172 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
वहीं देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले भी तेजी से फैल रहे हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,216, राजस्थान में 529 मामले सामने आए हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामलों में से कुल 1,552 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
Read More: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के कप्तान
#YouTube पर कई वीडियो #COVID19 की तीसरी लहर और संभावित लॉकडाउन से संबंधित झूठे दावे कर रहे हैं#PIBFactCheck:
▶️ ये वीडियो भ्रामक हैं।
▶️ ऐसे किसी भी वीडियो या भ्रामक स्क्रीनशॉट को शेयर न करें। pic.twitter.com/dh4T7cLmo8— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 10, 2022

Facebook



