MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के रामपुरखेड़ी गांव में नाबालिग बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान कपिल (28) और सचिन (26) के रूप में हुई है।
कांधला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतीश कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की दी गई शिकायत के अनुसार आरोप है कि 12 अगस्त को अपने भाइयों की डांट से तंग आकर 16 वर्षीय लड़की ने घर में आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसका शव भारसी गांव के पास जंगल में फेंक दिया गया।
Read More : Mumbai News: जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 95 लोग घायल
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उसी दिन पुलिस को लड़की के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद लड़की का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।