UP Road Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, मौके पर हुई दो की मौत, 5 की हालत गंभीर
UP Road Accident News: गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ट्रेलर और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।
Noida Road Accident/Image Credit: IBC24
- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ट्रेलर और टेंपो में हुई भिड़ंत।
- हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर।
UP Road Accident News: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ट्रेलर और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के बाद गाजीपुर के माटा गांव के रहने वाले रामप्रवेश, रामाशीष, गुंजन, हार्दिक, शुभम, अनीता तथा सुनीता रविवार को बक्सर पहुंचे। वहां से टेंपो कर वह गांव आ रहे थे। उनका टेंपो जब सरमाडीह गांव के पास एक मोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि शुभम (15) तथा रामाशीष राजभर (40) की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मोहम्मदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां शुभम तथा रामाशीष राजभर को मृत घोषित कर दिया गया। मच्छटी पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया और उसका चालक भाग गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों और इलाकों में हो रहे भीषण सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन होने वाले हादसों कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों में अब डर का माहौल बनता जा रहा है।

Facebook



