UP News: पानी से भरे गड्ढे में गिरे चार मासूम, तीन की हुई दर्दनाक मौत

UP News> सीतापुर जिले के पसौरा बेलवा गांव में मंगलवार को खेलते समय सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 06:58 AM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 07:00 AM IST

UP News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सीतापुर जिले में खेलते हुए पानी से भरे गड्ढे में गिरे चार बच्चे।
  • तीन बच्चों की हुई मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया।
  • इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

UP News: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र के पसौरा बेलवा गांव में मंगलवार को खेलते समय सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब सबा (13), मोहिनी (14), पवन (12) और विकास (14) पानी से भरे गड्ढे के पास खेल रहे थे। खेलते समय अचानक सबा सड़क किनारे बने गड्ढे के गहरे पानी में गिर गई। उसे डूबता देख पवन, विकास और मोहिनी उसे बचाने के लिए कूद पड़े। लेकिन गड्ढे की गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण चारों डूबने लगे।

यह भी पढ़ें: Shajapur Chakubaji News: पुरानी रंजिश के चलते दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

ग्रामीणों ने बचाई एक बच्ची की जान

UP News: पुलिस ने बताया कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्चों को बचाने लगे। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने मोहिनी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन सबा, पवन और विकास को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौत हो गई। लहरपुर थाने के प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।