UP Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
UP Road Accident News: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- मुजफ्फर नगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
- हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
UP Road Accident News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, शाहपुर क्षेत्र में दो बाइक आपस में भीड़ गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
UP Road Accident News: पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर तावली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार रुखसाना (40) और उसके बेटे परवेज (20) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार देवा (19) नामक युवक की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल विकास और निहालचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, हर कार्य में मिलेगी सफलता, जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे
- Vande Bharat: बिहार में बंपर मतदान, किसके पक्ष में रुझान? नीतीश या तेजस्वी, कौन बनेगा अगली सरकार? देखें वीडियो
- शह मात The Big Debate: ‘अनुशासन’ की बात चली..किसकी कमीज ज्यादा उजली? पक्ष और विपक्ष में फिर भिड़ंत, भाजपा ने कांग्रेसियों के तौर-तरीकों पर क्यों उठाया सवाल

Facebook



