UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Road Accident News: गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात विजय नगर थाना क्षेत्र में आईपीईएम कॉलेज कट के पास हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने अधिकारियों को उन्हें हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) रितेश त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पीड़ितों की पहचान आर्यन (16), भावुक तोमर (15) और मयंक (11) के रूप में हुई है, जो क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में शांति नगर, स्ट्रीट नंबर 6 के निवासी थे। तीनों गहरे दोस्त थे और घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
UP Road Accident News: पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर मोटरसाइकिल खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को एमएमजी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर भाग गया, पुलिस ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-