घने कोहरे के बीच ट्रक से टकरायी वैन, तीन शिक्षकों समेत आठ जख्मी

घने कोहरे के बीच ट्रक से टकरायी वैन, तीन शिक्षकों समेत आठ जख्मी

घने कोहरे के बीच ट्रक से टकरायी वैन, तीन शिक्षकों समेत आठ जख्मी
Modified Date: December 20, 2022 / 12:49 pm IST
Published Date: December 20, 2022 12:49 pm IST

सीतापुर (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) सीतापुर जिले में मंगलवार को घने कोहरे के बीच एक वैन के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से तीन शिक्षकों समेत आठ लोग जख्मी हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली गांव के नजदीक आज सुबह घने कोहरे के बीच एक वैन का चालक सड़क के किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं सका और उसका वाहन ट्रक से जा टकराया। इस घटना में वैन में सवार आठ लोग जख्मी हो गये। उनमें से तीन शिक्षक तथा वैन चालक समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिये लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का मिश्रिख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। वैन में सवार सभी लोग लखनऊ से आ रहे थे।

 ⁠

भाषा सं सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में