Kaushambi Road Accident News: एक साथ हुई तीन दोस्तों की मौत, इलाके में पसरा मातम, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Kaushambi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
Kaushambi Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी।
- इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
Kaushambi Road Accident News: कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई ,वहीं इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात पश्चिम शरीरा थाना के गांव बरैसा के पास उस वक्त की है जब इसी गांव के निवासी जितेंद्र रविदास (22) अपने साथी अनिल (21), धर्मशील (20) और श्रीचंद (22) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
Kaushambi Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी कौशांबी जनेश्वर प्रसाद पांडे ने बताया कि ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वह संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र, अनिल और धर्मशील को मृत घोषित कर दिया। पांडे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल श्रीचंद को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी
Kaushambi Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Chhattisgarh Cold Places: कहीं गिर रही ओस कहीं जम रही बर्फ, छत्तीसगढ़ के सबसे ठंड जिलों का नजारा आपने देखा ? अगर नहीं, तो देखिए IBC24 पर
- Sardar Vallabhbhai Patel 75th Death Anniversary: सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- Durg Suicide News: घर के अंदर इस हालत में मिली 10वीं कक्षा की छात्रा, देखकर परिजनों को भी नहीं हुआ यकीन

Facebook



