UP Road Accident News/Image Credit: IBC24
जौनपुर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी थी।
UP Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 9 श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
UP Road Accident News: बताया जा रहा है कि, बस अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर काशी जा रही थी और इसी दौरान जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में ट्रक से टकरा गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है। घायलों की स्थिति को देकते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।