4 toilets built without walls
अमेठी। 4 toilets built without walls नगर पालिका की ओर से चलाया जा रहा खुले में शौचमुक्त व स्वच्छ भारत अभियान खोखला साबित हो रहा है। इसका सीधा उदाहरण उत्तर प्रदेश के अमेठी में देखने को मिला है। जहां चार सीटों वाला शौचालय बनाया गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
4 toilets built without walls जानकारी के अनुसार, वीडियो जगदीशपुर के कठेहठी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक साथ चार शौच करने वाली 4 सीट एक लाइन में बना दी गई है। जिसमें न तो दरवाजा है न ही इसमें को दिवार है। बिना दरवाजे का यह शौचालय देखकर हर कोई व्यवस्था और जिम्मेदारों को कोस रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजाक बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शौचालय के अंदर 4 सीट एक-दूसरे के पास में हैं। इनके बीच में न कोई दीवार है और न पर्दा। वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि चार सीट वाली इस शौच में दर और बाहर दोनों तरफ गंदगी ही दिखाई दे रही है।
बता दें कि अमेठी केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है। ईरानी यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर जीती थीं। अमेठी में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि राहुल गांधी के हिस्से में 4 लाख 13 हजार से ज्यादा वोट गए थे।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में बना ऐतिहासिक सार्वजनिक शौचालय देख लीजिए। बनाने वाले को तोपों की सलामी मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/nhVdWLouEp
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) September 15, 2023