Agra Road Accident News/Image Credit: IBC24
Agra Road Accident News: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार रात एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। दरअसल, न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इस हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Agra Road Accident News: इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार काफी ज्यादा रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
Agra Road Accident News: वहीं, मौके पर मृतका बबली के भाई पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तेज रफ्तार कार आई और सबको रौंदती हुई निकल गई और आगे जाकर वो कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान हादसे में मेरी बहन सहित और भी कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।