UP Road Accident News: तेज रफ्तार वैन और यात्री बस में हुई भिड़ंत, मासूम समेत 5 लोगों की हुई मौत

UP Road Accident News लखीमपुर-खीरी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

UP Road Accident News: तेज रफ्तार वैन और यात्री बस में हुई भिड़ंत, मासूम समेत 5 लोगों की हुई मौत

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: September 28, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लखीमपुर-खीरी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
  • सड़क हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमे से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।

सरफराज आलम की रिपोर्ट… 

UP Road Accident News: लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घायलों में से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Singrauli News: अपराधियों पर सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक रात के अंदर 341 संदिग्धों पर की गई कार्रवाई

 ⁠

6 घायल लखनऊ रेफर

UP Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब आठ बजे हुआ। यहां एक रोडवेज बस और वैन के बीच टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। उधर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 5G: अब फोन बदलेगा रंग! भारत में लॉन्च हुआ रंगोली लुक वाला स्मार्टफोन… कीमत जानकर चौंक जाएंगे

कैसे हुआ हादसा

UP Road Accident News: जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ जा रही थी। सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी। इसमें 15 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

मृतकों के नाम

1- गुड्डू उर्फ सुनील निवासी एलआरपी
2- सरफराज पुत्र सलमान अली निवासी पिपर झाला।
3- रामशंकर पुत्र जगदीश बहदुरा मोतीपुर बहराइच।
4- बुद्धराम उर्फ बुद्धू पुत्र भग्गू बरही पुरवा मोतीपुर बहराइच।
5- एक अज्ञात

घायलों के नाम

– बबली 35 वर्ष उर्फ निशा पत्नी सलमान
– सलमान (40 वर्ष)
– नाज (3 वर्ष) पुत्री सलमान
– पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव सिरसिया पिपरा कोठी बिहार
– दिलकुश पुत्री लालाबाबू
– रामलाल पुत्र जगदीश
– शारदा 32 पुत्र इतवारी ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.