गाजीपुर में 640 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर में 640 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर में 640 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
Modified Date: September 10, 2024 / 10:42 pm IST
Published Date: September 10, 2024 10:42 pm IST

गाजीपुर (भाषा) 10 सितंबर (भाषा) गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक वाहन से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का 640 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया कि आरोपियों की पहचान वाराणसी राजा तालाब निवासी विष्णु पाठक व उसके भाई रविशंकर पाठक के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।

 ⁠

एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा असम के तेजपुर से ला रहे थे और इसे सुलतानपुर जिले के कूरेभार में बेचने ले जा रहे थे। बरामद गांजा का मूल्य लगभग दो करोड़ आंका गया है।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में