Big Accident in Saharanpur: दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी! Big Accident in Saharanpur
सहारनपुर। Big Accident in Saharanpur उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है। जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता। बताया जा रहा है कि यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 8 लोगों की सांस थम गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Big Accident in Saharanpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम सहरानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार करीब 45 लोग सवार होकर एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी में तेज बहाव की वजह से फंस गई।
ट्रैक्टर चालक नदी से पार कर रहा था, लेकिन अनियंत्रित को पलट गई। जिसके बाद सभी लोग बह गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस राहत कार्य में जुट गई। घटना में 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई। इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे को लेकर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
महाराज जी ने संबंधित…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 23, 2023

Facebook



