UP Crime News : 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव

UP Crime News : लखनऊ से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 90 साल की बुजुर्ग महिला गला रेतकर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 04:01 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 04:01 PM IST

UP Crime News

लखनऊ: UP Crime News :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 90 साल की बुजुर्ग महिला शैल कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर की है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला की जब हत्या हुई तो वह घर में अकेली थी। पुलिस के मुताबिक, सिर पर वार कर और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गई। एक पड़ोसी ने उसे घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे मृत पाया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) कासिम आबिदी ने कहा, एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Pension Hike: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, इन लोगों की बढ़ने जा रही राशि, खाते में आएंगे 25000 रुपए 

घर में अकेली रहती थी महिला

UP Crime News :  इस वारदात को एक या उससे ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस महिला का कौन दुश्मन हो सकता है। बुजुर्ग महिला उस घर में अकेली रहती थीं। यह घर महिला के छोटे बेटे मुकेश चंद्र शर्मा (62) का था। मुकेश अपने परिवार के साथ जानकीपुरम में अलग रहता था। वह फॉरेंसिक विभाग से रिटायर्ड है।

जानकारी के मुताबिक परिजनों की सुबह उनकी महिला से फोन पर बात हुई। लेकिन शाम को उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। कई बार काल की गई, जिसके बाद पड़ोसियों को फोन किया गया और जब पड़ोसी घर में गए तो देखा कि शैल कुमार जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें : Vidisha News: चैन स्नैचिंग के दो अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News :  डीसीपी ने डकैती के मामले को खारिज करते हुए कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई चोरी या डकैती हुई है, क्योंकि घर में कोई महंगा सामान नहीं था और सब कुछ सही सलामत था। अपराध कैसे किया गया और इसके पीछे कौन है हत्या का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम जानकारी एकत्र कर रही है और मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp