कौशांबी (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) कौशांबी जिले में सोशल मीडिया पर राष्ट्र ध्वज के अपमान में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को गोविंद कुमार नाम की सोशल मीडिया आईडी से राष्ट्र ध्वज के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की सूचना दी।
मंझनपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।
भाषा सुरभि
सुरभि