बिजनौर में घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने बेहोश कर पकड़ा
बिजनौर में घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने बेहोश कर पकड़ा
बिजनौर (उप्र) 12 अगस्त (भाषा) बिजनौर जिले में अमानगढ़ वन परिक्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने बेहोश कर पकड़ लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अमानगढ.रेंज की वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात शेरकोट के हकीमान मोहल्ले में हाजी छोनू के घर में तेंदुआ घुस गया, जिसे लोगों ने कमरे में बंद कर दिया था।
उन्होंने बताया कि लगभग दो बजे वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार

Facebook



