गोरखपुर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) गोरखपुर नगर के गोलघर बाजार में सोमवार दोपहर कपड़ों की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे चहल-पहल वाले गोलघर बाजार में कपड़ों की एक मशहूर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। धुआं फैलते ही खरीदारों और व्यापारियों में दहशत फैल गई।
उसने बताया कि कपड़ों में तेजी से आग पकड़ने के कारण लपटों ने विकराल रूप ले लिया और करीब 90 मिनट के अभियान के बाद उस पर काबू पाया जा सका।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे पूरे इलाके में यातायात जाम हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहन लगाए गए। भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए छावनी थाने के पुलिसकर्मी तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मीणा ने कहा, ‘‘शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। गोलघर जैसा भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन समय पर आग बुझा लिए जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।’’
भाषा सं. सलीम खारी
खारी