झांसी (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिमराधा गांव में एक तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति इसमें घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात सिमराधा गांव में हुई, जहां सचिन कुशवाहा नाम का एक व्यक्ति अपने खेत में जन्मदिन की पार्टी आयोजित कर रहा था।
उन्होंने बताया कि शराब के नशे में धुत कुछ मेहमानों ने कथित तौर पर हंगामा किया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।
उन्होंने बताया कि हंगामे के दौरान, अमित गौतम नामक एक व्यक्ति की कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी, जब वह अपनी कार से मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पाल कॉलोनी के पास उसने एक राहगीर हनी साहू (30), को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर रोड पर ठेले पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले साहू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति आशीष कौशिक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक अमित गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन