A plate of food was seen opening the government's pole

सरकार की पोल खोलते हुए दिखाई खाने की थाली, सच्चाई बताते हुए पुलिसकर्मी की आंखों से आए आंसू, वीडियो वायरल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 12, 2022/12:15 pm IST

soldier cried after showing food : फिरोजाबाद – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी सरकार की विकास की पोल खुलती नजर आ रही है। दरअसल, उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में जिला मुख्यालय गेट पर अपने हाथ में खाने की थाल लेकर एक पुलिस वाले ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामा करते हुए सिपाही ने अपने आरोपों से पुलिस विभाग की नींद हराम कर दी है। पुलिस ने अपनी इस वीडियो में पुलिस विभाग द्वारा दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की पोल खाले दी। सिपाही का आरोप है कि जवानों को खाने के लिए घटिया गुणवत्ता वाला भोजन दिया जाता है। पुलिस को दिए जाने वाले खाने को लेकर कई आरोप लगाए गए। इतना ही नहीं पुलिस वाला अपनी खाने की थानी को लेकर सडक पर आया और खाने की घटिया गुणवत्ता बताते हुए जमकर रोने लगा। इतने के बाद भी पुलिस अधिकारियों तक पुलिस वाले के द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई प्रभाव नहीं हुआ।इस वीडियो उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर अपलोड किया हैं। और लिखा है कि – अमृत महोत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिसवाले की बात सुननेवाला कोई है क्या? महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : महाकाल मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की दादागिरी! युवा मोर्चा और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प, तोड़े बैरिकेड्स 

soldier cried after showing food : वीडियो में पुलिसवाला कह रहा है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस पुलिस विभाग  में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं “। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सिपाही को मनाने की कोशिश की, लेकिन सिपाही बड़े अफसरों को बुलाने पर अड़ा रहा। अंत में उस सिपाही को पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया।

read more : इस डेम में आई दरार, आधा दर्जन गांव खाली करने के दिए निर्देश

soldier cried after showing food : जिला न्यायालय में सुरक्षा में तैनात एक सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर सड़क पर आ गया और जमकर हंगामा करने लगा। बताया जा रहा है सिपाही का आरोप है कि खाने के लिए जो भी दिया जाता है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान सिपाही रोने भी लगता है और आते-जाते राहगीरों से अपनी व्यथा सुनाता है कि आखिर इन कच्ची रोटियों को कौन खा सकता है। उसका कहना यह भी है कि उसने ट्वीट के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी मगर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। जी दरअसल सिपाही का कहना था कि उसने एसएसपी से मिलकर खाने की थाली दिखाई थी मगर उन्होंने थाली नहीं देखी और वहां पर मौजूद सिपाहियों ने मुझे ऑफिस से धक्के मारकर बाहर कर दिया। पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने वाला हर एक इंसान पुलिस प्रशासन पर कमेन्ट कर रहा हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें