Kanpur Scooty Blast: मस्जिद के पास खड़ी दो स्कूटी में तेज धमाका से दहला पूरा शहर, चपेट में आने से 6 लोग घायल, जान बचाकर इधर उधर भागे लोग

Kanpur Scooty Blast: मस्जिद के पास खड़ी दो स्कूटी में तेज धमाका से दहला पूरा शहर, चपेट में आने से 6 लोग घायल, जान बचाकर इधर उधर भागे लोग

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 10:56 PM IST

Kanpur Scooty Blast | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मस्जिद के पास जोरदार धमाका
  • दो स्कूटी में हुए धमाके से 6 लोग गंभीर रूप से घायल
  • फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर: Kanpur Scooty Blast उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बुधवार को एक बड़ा धमाका हो गया। यहां धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में दशहत फैल गई। जिसेक बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इतना ही नहीं कई दुकानों की ​दीवारों में दरारे आ गई। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Kanpur Scooty Blast मिली जानकारी के अनुसार, ये धमाका मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार के पास एक मस्जिद के निकट हुआ। दरअसल, यहां मस्जिद के पास दो स्कूटी खड़ी थी। शाम करीब सवा सात बजे के दोनों स्कूटी में अचानक से तेज धमाका हुआ। इस धमाके में आसपास खड़े 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी अचानक हुए इस धमाके से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्र कर लिए हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ। पुलिस लगातार मामले की जांच में कर रही है।

कानपुर में धमाका कहां हुआ?

यह धमाका मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार इलाके में मस्जिद के पास हुआ।

धमाके में कितने लोग घायल हुए हैं?

धमाके में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाका किस वजह से हुआ?

फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है।