सहारनपुर में सवा करोड़ रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर में सवा करोड़ रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर (उप्र) 16, जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के नकुड थानाक्षेत्र में पुलिस एवं ‘एएनटीएफ’ की संयुक्त टीम ने एक कथित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 557 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड 25 लाख रुपये है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये चल रहे “आपरेशन सवेरा” के तहत नकुड थाने की पुलिस तथा ‘एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ)’ की टीम ने जांच के दौरान आमिर को घाटमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया जो बरेली जनपद के कादरगंज गांव का रहने वाला है।
एसएसपी ने बताया कि उसके पास से 557 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत है। उनके अनुसार आरोपी के पास से एक मोबाइल और 1210 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं।
तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook


