UP News: रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल से गिरकर युवक की मौत, वजह जानकर चकरा जाएगा आपका भी सिर
UP News: ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक युवक की रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई।
Maharashtra News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक युवक की रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई।
- घटना के समय युवक नशे में था।
- यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात इंदिरापुरम के वैभव खंड में हुई।
गाजियाबाद: UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक युवक की रिहायशी सोसायटी की पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना के समय युवक नशे में था। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात इंदिरापुरम के वैभव खंड में हुई। मरने वाले युवक की पहचान मुंबई के अंधेरी निवासी संजय शर्मा के बेटे 30 साल के शुभम शर्मा के रूप में हुई है। वह नोएडा में महिंद्रा मोटर्स में काम करता था।
गलत मंजिल पर चले गया था युवक
UP News: इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि, शुभम शर्मा 3-4 मार्च की रात को नोएडा के सेक्टर 62 में काम से देर से घर लौटे थे। विंडसर सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 में रहने वाले शर्मा जब पहुंचे तो काफी नशे में था। अधिकारी ने बताया कि, मंजिल नंबर को लेकर भ्रमित होकर वह गलती से पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-105 पर रुक गए और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
UP News: थके हुए होने के कारण वह आराम करने के लिए बालकनी की रेलिंग पर बैठ गया, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्डों ने पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को सूचित किया, जो एक एम्बुलेंस के साथ पहुंची और शुभम को जिला संयुक्त अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



