Meerut Harsh Firing News: शादी समारोह में हुआ कुछ ऐसा की हो गई युवती की मौत, इलाके में मचा हड़कंप, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Meerut Harsh Firing News: मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवती की मौत हो गई।
Meerut Harsh Firing News /Image Source: IBC24
- मेरठ जिले में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग।
- हर्ष फायरिंग में हुई युवती की मौत।
- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
Meerut Harsh Firing News: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृत युवती की पहचान श्याम नगर निवासी अक्सा (22) के रूप में हुई है। अक्सा सोमवार देर रात कॉलोनी में हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की बारात देख रही थी।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने जमकर फायरिंग की और एक गोली छत पर खड़ी अक्सा के पेट में लग गयी। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजन तुरंत बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
फरार हुआ युवक
नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि गोली साकिब नामक युवक ने चलाई थी। पुलिस ने देर रात ही साकिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद अन्य युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
इन लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस के अनुसार अक्सा के पिता अरशद की तहरीर पर दूल्हे सुहेल, उसके भाई साकिब, पिता हाजी शाहनवाज तथा 20–25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई तेज की गई है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Husband Suicide News: पत्नी की इस हरकत से परेशान था पति, तंग आकर उठाया ये खौफनाक कदम, जानकार कांप उठें लोग
- IAS Santosh Verma Statement: आख़िरकार इस IAS अफसर ने मांग ली माफी.. कहा था, “जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी…”, पढ़ें आप भी
- Chhattisgarh Investor Connect: दिल्ली में ‘Chhattisgarh Investor Connect’ के तहत सीएम विष्णुदेव साय की वन-टू-वन मुलाक़ातें शुरू, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने निवेश अवसरों में दिखाई रुचि

Facebook



