Boyfriend Girlfriend Video Call: ‘थाने का सिपाही मेरी पत्नी को वीडियो कॉल करके करता है ऐसी बातें’ शिकायत लेकर पहुंचा पति
'थाने का सिपाही मेरी पत्नी को वीडियो कॉल करके करता है ऐसी बातें'शिकायत लेकर पहुंचा पति' शिकायत लेकर पहुंचा पति! Adult Chat on Video Call
बुलंदशहर: Adult Chat on Video Call पत्नी पत्नी के बीच जब वो की एंट्री हो जाती है तो सब कुछ तबाह हो जाता है। घर तो तबाह होते ही हैं साथ ही लोग तरह-तरह के मजाक भी बनाने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां पत्नी की हरकतों से परेशान होकर उसकी शिकायत करने प्रशासनिक अफसरों के पास पहुंच गया।
Read More: Rahul Gandhi Coolie Look : ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं’… कुली बने राहुल गांधी
Adult Chat on Video Call एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार बीते दिनों हरियाणा के एक जिला निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जनसुनवाई के दौरान आया था। पति का आरोप था कि खुर्जा नगर में तैनात सिपाही सोनू सिद्दीकी निवासी बागपत उनकी पत्नी से व्हाट्सअप चैट करता है। रात में वीडियो काल और आडियो काल कर परेशान करता है। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी।
Read More: New Awas Yojana: अब शहरों में भी लागू होगी आवास बनाने की नई योजना, सीएम का बड़ा ऐलान…
बताया गया कि आडियो रिकार्डिंग, वीडियो काल डिटेल और व्हाट्सअप चैट्स का मिलान आरोपी सिपाही के नंबर से किया गया। एसएसपी ने जांच रिपोर्ट आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
साइबर सेल ने जांच करते हुए आडियो रिकार्डिंग, वीडियो काल डिटेल और व्हाट्सअप चैट्स का मिलान आरोपी सिपाही के नंबर से कराया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। आरोपी सिपाही के नंबर से मिलान होने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपी सिपाही सोनू सिद्दीकी को निलंबित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



