आगरा मेट्रो : प्राथमिकता वाले गलियारे पर शुक्रवार से शुरू होगा पटरी बिछाने का कार्य
आगरा मेट्रो : प्राथमिकता वाले गलियारे पर शुक्रवार से शुरू होगा पटरी बिछाने का कार्य
आगरा (उप्र),सात जुलाई (भाषा) आगरा मेट्रो के प्राथमिकता वाले गलियारे में शुक्रवार को पटरी बिछाने का कार्य शुरू होगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो परियोजना के पहले गलियारे के लिए पटरी बिछाने का काम शुक्रवार को बसई मेट्रो स्टेशन पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार की उपस्थिति में शुरू होगा।
इस बारे में सुशील कुमार ने कहा, सिविल कार्य (निर्माण कार्य) पूरा होने के बाद प्रणाली निर्माण की दिशा में पटरी बिछाना महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने और आगरा के लोगों को विश्व स्तरीय मेट्रो मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
गौरतलब है कि शुरू में तीन किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन पर पटरी बिछाई जाएगी, जिसमें तीन स्टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई और फतेहाबाद रोड हैं। ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक के छह किलोमीटर के गलियारे में प्राथमिकता के आधार पर काम होगा।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



