Dulha dulhan Suhagrat News: सुहागरात पर तूफानी करने की तैयारी करके आई थी दुल्हन, दूल्हे के साथ पूरे परिवार को पिलाया केसर वाला दूध, फिर शुरू हुआ खेला

Dulha dulhan Suhagrat News: सुहागरात पर तूफानी करने की तैयारी करके आई थी दुल्हन, दूल्हे के साथ पूरे परिवार को पिलाया केसर वाला दूध, फिर शुरू हुआ खेला

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 10:16 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 10:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • दुल्हन ने सुहागरात पर पूरे परिवार को केसर मिला दूध पिलाकर बेहोश किया
  • सोने-चांदी के गहने और 1.30 लाख रुपये लेकर फरार हो गई 'फर्जी दुल्हन'
  • बिचौलिए सहित छह लोगों पर पुलिस में मुकदमा दर्ज, दूल्हे के परिवार को धमकी भी दी गई

आगरा: Dulha dulhan Suhagrat News अक्षय तृतीया के बाद से पूरे देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके बाद से गांव-गली और शहरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। शादी तय होने के बाद से दूल्हा-दुल्हन अरमानों के पंख लगाए हुए उड़ते हुए नजर आते हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही शादी के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए पूरी जतन करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि सुहागरात पर ही सारे अरमान टूट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है।

Read More: Hata Road Accident News: तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद हुई घटना

Dulha dulhan Suhagrat News दरअसल दुल्हन ने शादी की पहली ही रात में ऐसा कांड किया कि दूल्हे के परिवार वाले सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं। बताया गया कि एत्माद्दौला इलाके में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की शादी के युवती की तलाश कर रहा था। इसी दौरान दूल्हे के परिजनों की मुलाकात ट्रांस यमुना फेस-2 निवासी जयप्रकाश से हुई। जयप्रकाश ने बताया कि उसके पहचान में एक अच्छी लड़की है। लेकिन लड़की के परिवार वाले बेहद गरीब हैं शादी का खर्च नहीं उठा पाएंगे। लड़की वालों की हालत सुनकर लड़के वालों ने शादी का पूरा खर्च उठाने के लिए हामी भर दी। वहीं, 1 मई को लड़के वालों ने 40 हजार रुपए दिए और 4 मई को शादी हो गई।

वहीं, जब लड़के वाले शादी के लिए बारात लेकर पहुंचे तो लड़की वालों को 80 हजार रुपए और दिए । इसके बाद नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी गई। विदा होकर आई दुल्हन की ससुराल में जमकर खातिरदारी हुई। अब दिन भर के रस्मों रिवाज के बाद बारी सुहागरात की थी। सुहागरात से पहले दुन्हन ने न सिर्फ दूल्हे को बल्कि पूरे परिवार को केसर वाला दूध पिलाया। दूध पीते ही लड़के के परिवार वाले बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन जेवरात और पैसे समेटकर फरार हो गई। पूरी रात बेहोशी में बीती और जब सुबह होश आया तो अलमारी से गहने, समान और 1.30 लाख रुपए नकद गायब थे। पीड़ित परिवार ने बिचौलिए सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More: Drone Banned in Marriage: शादियों में ड्रोन से नहीं फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

दूल्हे ने बताया कि लड़की ने खुद को मिर्जापुर निवासी बताया था और कहा था कि मां-बाप नहीं हैं । साथ में जो लोग थे, वे खुद को मामा-मामी, बुआ और फूफा बता रहे थे। बाद में जब लड़की के मामा से बात की गई तो उसने कबूल किया कि वो तो पैसे लेकर वकील के कहने पर मामा बना था। उसे 10 हजार देने का वादा किया गया था लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपए मिले। घटना के बाद जब परिवार जयप्रकाश के पास पहुंचा तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ। परेशान मत हो, बेटे की दूसरी शादी करवा देंगे। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में गए या किसी को बताया तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा।

सुहागरात पर दुल्हन ने केसर वाला दूध क्यों पिलाया?

दुल्हन ने सोची-समझी साजिश के तहत दूल्हे और पूरे परिवार को बेहोश करने के लिए केसर वाला नशीला दूध पिलाया

क्या यह एक 'फर्जी शादी गैंग' का मामला है?

हां, पुलिस जांच में सामने आया है कि यह सुनियोजित फर्जी शादी का मामला है जिसमें बिचौलियों और नकली रिश्तेदारों की भूमिका थी।

पीड़ित परिवार ने कितने लोगों पर मामला दर्ज कराया है?

पीड़ित परिवार ने जयप्रकाश सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

सुहागरात पर हुई लूट की घटना में कितना नुकसान हुआ?

दुल्हन करीब 1.30 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई।

इस तरह के फर्जी शादी मामलों से कैसे बचा जा सकता है?

ऐसे मामलों से बचने के लिए किसी भी शादी से पहले लड़की और उसके परिवार का पुलिस सत्यापन जरूर कराना चाहिए।