Hata Road Accident News: तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद हुई घटना

तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी...Hata Road Accident News: High speed car rammed into a shop, people narrowly escaped

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 09:54 AM IST

Hata Road Accident News | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

हटा: Hata Road Accident News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा नगर से एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। सिविल अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। कार सवार समेत सड़क पर मौजूद लोग सुरक्षित हैं।

Read More : Dhirendra Shastri Speech: “जो अपनी लुगाइयों को नहीं संभाल पा रहा, वो देश क्या संभालेगा…” मंच से धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

Hata Road Accident News: हादसे का पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की एक तेज रफ्तार कार अचानक संतुलन खोकर सड़क किनारे की दुकान में घुस जाती है। इस दौरान दुकान के पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी बाल-बाल बच गया।

Read More : Jodhpur Love Jihad Case: प्यार की आड़ में लव जिहाद! नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह, मां के गुहार पर कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Hata Road Accident News: घटना के तुरंत बाद आस-पास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। अफरातफरी के बीच लोगों ने कार सवारों की मदद की और स्थिति को संभालने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

"हटा कार हादसा" कब और कहां हुआ?

हटा कार हादसा मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा नगर में सिविल अस्पताल के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार एक दुकान में जा घुसी।

क्या "हटा कार हादसे" में कोई घायल हुआ?

नहीं, हटा कार हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। कार सवार और पास में मौजूद लोग सुरक्षित हैं।

"हटा एक्सीडेंट का CCTV वीडियो" उपलब्ध है क्या?

हां, हादसे का पूरा घटनाक्रम पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें पूरा हादसा साफ दिखाई देता है।

"तेज रफ्तार कार दुर्घटना" का कारण क्या था?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार दुकान में जा घुसी।

क्या "हटा दुर्घटना" के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

इस खबर में फिलहाल पुलिस की कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने स्थिति को तुरंत काबू में किया।