Publish Date - May 16, 2025 / 09:54 AM IST,
Updated On - May 16, 2025 / 09:54 AM IST
Hata Road Accident News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
हटा: Hata Road Accident News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा नगर से एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। सिविल अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। कार सवार समेत सड़क पर मौजूद लोग सुरक्षित हैं।
Hata Road Accident News: हादसे का पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की एक तेज रफ्तार कार अचानक संतुलन खोकर सड़क किनारे की दुकान में घुस जाती है। इस दौरान दुकान के पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी बाल-बाल बच गया।
Hata Road Accident News: घटना के तुरंत बाद आस-पास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। अफरातफरी के बीच लोगों ने कार सवारों की मदद की और स्थिति को संभालने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।