अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला |

अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 10:42 PM IST, Published Date : November 30, 2022/10:42 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 30 नवंबर (भाषा) गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। वह 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इससे पहले वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर थे।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी का स्थान लिया, जिन्हें जिला अयोध्या में उसी पद पर तैनात किया गया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए 48 वर्षीय मिश्रा ने कहा कि आयुक्तालय प्रणाली में पुलिस बल अधिक मुस्तैद होगा।

उन्होंने कहा, “कस्बों और पुराने शहर की संकरी गलियों में पुलिस गश्त से असंगठित अपराध पर अंकुश लगेगा। सक्षम अधिकारियों की मदद से पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers