अखिलेश यादव अगले विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं : दयाशंकर सिंह

अखिलेश यादव अगले विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं : दयाशंकर सिंह

अखिलेश यादव अगले विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं : दयाशंकर सिंह
Modified Date: January 14, 2026 / 11:14 pm IST
Published Date: January 14, 2026 11:14 pm IST

बलिया (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में धांधली का आरोप लगाने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि यादव ने अगले साल होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है, इसलिए वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

सिंह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव 2027 से पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। चुनाव से पहले जब भी उनका इस तरह का बयान आता है, उसके बाद भाजपा ही जीतती है। यह उनकी हार के डर को दर्शाता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह एसआईआर पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री ने दावा किया कि जनता सब समझ रही है और अगले विधानसभा चुनाव में सपा को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में