Akhilesh Yadav News: ‘तब से वो अभी तक पान खाकर प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते हैं’, पूर्व सांसद सु​ब्रत पाठक के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

Akhilesh Yadav News: 'तब से वो अभी तक पान खाकर प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते हैं', पूर्व सांसद सु​ब्रत पाठक के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 07:12 PM IST

Akhilesh Yadav News | Source : File Photo

नई दिल्ली: Akhilesh Yadav News बीजेपी के पूर्व सांसद सु​ब्रत पाठक ने एक बार फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब नेपाल जैसी क्रांति आएगी तो राहुल-अखिलेश का घर फूंक दिया जाएंगे। इन सभी के उपर भ्रष्टाचार के मामले है। अगर देश में कोई क्रांति निकलेगी तो वह निश्चित रूप से देश द्रोही हाेंगे। इनको जवाब देने के लिए राष्ट्रवादी भी मैदान में आएंगे।

Akhilesh Yadav News दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद सु​ब्रत पाठक गुरुवार को कन्नौज में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ रही है। राहुल गांधी से और उम्मीद क्या की जा सकती है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप हैं। ऐसे लोग यदि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाएंगे, तो जनता करारा जवाब देगी।

पूर्व सांसद ने कहा कि 2014 में जब जनता ने ईवीएम के जरिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया,वही असली लोकतांत्रिक क्रांति थी। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकियों की भाषा की ओर इशारा करते हुए कहा कि बम फोड़ना और विस्फोट करना उनकी सोच है, जो विपक्ष की बयानबाजी में झलकता है।

अखिलेश यादव ने किया पलटवार

सुब्रत पाठक के बयान पर अब अखिलेश यादव ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि “एक बार मैंने कह दिया था कि ‘पान खाकर प्रेस मत किया करो, तब से वो अभी तक पान खाकर प्रेस नहीं करते हैं’। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें सुनने में आया है कि सौरिख से संभल तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, लेकिन यह तो चला चली की बेला है।

इन्हें भी पढ़े:-

GST Bachat Utsav: PM मोदी ने कहा अब घूमना फिरना भी होगा सस्ता, होटल किराए में कम हुई GST, MSME को होगा फायदा 

GST Bachat Utsav: पीएम मोदी ने फूंका स्वदेशी का बिगुल, कल से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें