Govt Teacher Suspension Order: ‘वंदे मातरम’ के गायन में नहीं शामिल हुआ सरकारी स्कूल का टीचर.. जिले के शिक्षा अधिकारी ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया आदेश..
Govt Teacher Suspended: इस बीच, शिक्षा विभाग ने जिले भर के सभी शिक्षकों को स्कूल सभाओं के दौरान राष्ट्रगान और वंदे मातरम के गायन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी है। विभाग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये गतिविधियाँ छात्रों में सम्मान, एकता और देशभक्ति की भावना पैदा करती हैं।
Govt Teacher Suspension Order || Image- Telegraph India File
- राष्ट्रगान का विरोध करने पर निलंबन
- शिक्षक पर आचार संहिता उल्लंघन
- बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Govt Teacher Suspension Order: अलीगढ़: जिले के एक सहायक शिक्षक को सरकारी स्कूल में सुबह की सभा के दौरान राष्ट्रगान और वंदे मातरम के गायन का विरोध करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना शाहपुर कुतुब उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामने आई है।
Govt Employee Suspension Order: शिक्षक का व्यवहार ‘आचार संहिता का उल्लंघन’
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान, सहायक शिक्षक समशुल हसन ने राष्ट्रगान और वंदे मातरम के गायन में भाग लेने से इनकार कर दिया और उसके गायन पर आपत्ति जताई। ऐसे में उनके आचरण को अनुशासनहीन और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति अपमानजनक माना गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश कुमार सिंह ने अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। बीएसए ने कहा कि शिक्षक का व्यवहार एक सरकारी कर्मचारी के लिए अनुचित था और शिक्षकों से अपेक्षित आचार संहिता का उल्लंघन था।
Teacher Suspend in Hindi: विस्तृत जाँच के बाद
Govt Teacher Suspension Order: सिंह ने कहा, “इस तरह की हरकतें न केवल पेशेवर नैतिकता का उल्लंघन करती हैं, बल्कि छात्रों में गलत संदेश भी भेजती हैं।” उन्होंने आगे बताया कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी को विस्तृत जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, शिक्षा विभाग ने जिले भर के सभी शिक्षकों को स्कूल सभाओं के दौरान राष्ट्रगान और वंदे मातरम के गायन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी है। विभाग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये गतिविधियाँ छात्रों में सम्मान, एकता और देशभक्ति की भावना पैदा करती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन, धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
- चलती ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP, देखें वीडियो
- महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे

Facebook



