Aligarh Crime News: नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर दनादन दाग दी 7 गोलियां, हत्या की घटना CCTV कैमरे में कैद

Aligarh Crime News: यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में हुई। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश बदमाश युवक पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।

Aligarh Crime News: नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर दनादन दाग दी 7 गोलियां, हत्या की घटना CCTV कैमरे में कैद

Aligarh murder live video, image source: Sachin Gupta X

Modified Date: March 14, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: March 14, 2025 10:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नकाबपोश बदमाश युवक पर गोलियां बरसाते दिख रहे
  • रमज़ान की सेहरी से पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या
  • पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू की

अलीगढ़: Aligarh murder live video, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रमज़ान की सेहरी से पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार बाइक सवार बदमाशों ने 25 वर्षीय हारिस उर्फ कट्टा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में हुई। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश बदमाश युवक पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं।

शुक्रवार तड़के अलीगढ़ के तेलीपाड़ा इलाके में सनसनीखेज वारदात हुई। सेहरी से ठीक पहले चार बाइक सवार बदमाशों ने 25 साल के हारिस उर्फ कट्टा को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने छह से सात गोलियां युवक को मारीं। हारिस की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में नकाबपोश बदमाश हारिस पर गोलियां चलाते हुए साफ़ दिखाई दे रहे हैं।

read more:  Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: चहल संग अफेयर ने बनाया RJ महवश को पॉपुलर! इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स, पार्टी कनेक्शन आया सामने

 ⁠

Aligarh Crime News, हारिस उर्फ कट्टा की हत्या की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों में डर का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस हत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aligarh murder live video वारदात के समय इलाके में कम लोग मौजूद थे। अंधेरा होने की वजह से किसी ने बदमाशों को साफ़-साफ़ नहीं देखा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस इस घटना को गैंगवार से भी जोड़कर देख रही है। फ़िलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

read more:  पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों को हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में किसी ने नहीं खरीदा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com