मिर्जापुर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई

मिर्जापुर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 12:57 PM IST

मिर्जापुर (उप्र), 10 जून (भाषा) जिले के हलिया थाना क्षेत्र के चककोधर गांव में अज्ञात बदमाशों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार को गांव के एक स्थानीय पार्क में हुई, जहां गौतम बुद्ध, अशोक स्तंभ और डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमाएं हैं।

एएसपी सिंह ने बताया, ‘सोमवार रात अज्ञात लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। खबर फैलते ही स्थानीय लोग इस घटना के विरोध में पार्क के पास एकत्र हो गए।’

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और इलाके में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

आंबेडकर प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 24 नवंबर 2024 को किया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर मनीषा वैभव

वैभव