अमेठी : पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

अमेठी : पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 07:51 PM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 07:51 PM IST

अमेठी (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाने में पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्‍हीकल) में तैनात 57 वर्षीय मुख्य आरक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी. ने सोमवार को बताया कि जौनपुर जिले के मूल निवासी हेड कांस्टेबल दयाराम यादव (57) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली के पीआरवी में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि रविवार की रात सुलतानपुर जिले से प्रशिक्षण से वापस आए यादव को देर रात सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी हुई और इसके उपरांत उनकी मौत हो गयी।

एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिजनों को सूचना देते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द नोमान शफीक

शफीक